शुक्रवार, 7 मार्च 2025

सूतांजली मार्च 2025

 


चाहे कोई सफलता की किसी भी हद तक क्यों न पहुंचे,

जमीन से जुड़े रहना जरूरी है।

जब आप आसमान छूएँ, शांत रहें। मितव्ययी बनें। विनम्र रहें।

अमीर और मशहूर सम्मान पाते हैं।

कीमती और महंगी गाड़ियों से कृत्रिम नशा मिलता है।

लेकिन ओला / उबर से आपको निश्चित रूप से शांति मिलती है।

दिखावे से ज़्यादा सादगी को महत्व दें।

-    वेलुमनी (थायरोकेयर के संस्थापक)

------------------ 000 ----------------------

यू ट्यूब पर सुनें :

https://youtu.be/7hA_eKc6zE0

ब्लॉग  पर पढ़ें :  

https://sootanjali.blogspot.com/2025/03/2025.html


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपना उत्तरदायित्व निभाएँ

    पश्चिम बंगाल में काला धुएँ को छोड़ने वाली टॅक्सी पर कार्यवाही हुई।   बंगाल में ही बेवजह प्रोविडेंट फ़ंड के वर्षों से अटके पैसों का भुग...